Israel Hamas War : युद्ध विराम के बाद हुई 25 बंधकों की रिहाई

Israel Hamas War : युद्ध विराम के बाद हुई 25 बंधकों की रिहाई

Israel Hamas War

Israel Hamas War- 7 अक्टूबर से चल रहा इजराइल-हमास के बीच युद्ध अब धीरे धीरे धम रहा है, आतंकी संगठन हमास द्वारा बनाये गए इसरायली बंधकों को रिहा किया जा रहा है, बता दे की 22 नवंबर को इजराइल की सरकार ने ग़ज़ा में कैद अपने बंधकों को रिहा करवाने के लिए हमास के साथ युद्ध को चार दिनों तक रोकने का समर्थन किया, जिसके चलते इजराइल ने 24 नवम्बर सुबह सात बजे से युद्ध को रोका और हमले करना बंद किये और युद्ध विराम का पूरी तरह समर्थन किया।

25 बंधकों को किया रिहा

Israel Hamas War- बताया जा रहा है की हमास ने इजराइल के कुल मिलकर 240 लोगो को बंधक बनाया हुआ है, जिनमे से 4 बंधक को पहले ही रिहा कर दिया था, और 24 नवम्बर शुक्रवार शाम चार बजे 25 बंधकों को रिहा कर दिया गया है और करीब 40 बच्चे कब्जे में थे, लेकिन अभी भी कुल मिलकर हमास के कब्जे में 236 बंधक है, बताया जा रहा है की हमास और इजराइल के बीच समझौते में 50 बंधकों को रिहा किया जायगा जिनमे महिला और बच्चे होंगे और चार दिन तक युद्ध विराम रहेगा।

4 चार बंधकों की हो गयी थी पहले रिहाई

Israel Hamas War- आतंकी संगठन हमास द्वारा पहले ही 4 बंधकों को रिहा कर दिया गया था, हमास ने बंधकों को रिहा करते हुए ये दर्शाया की वह बंधकों के साथ सही व्यवहार कर रहे है और उनका साथ अच्छे से पेश आ रहे है, 17 अक्टूबर को हमास ने इजराइल के 2 बुजुर्ग महिला को रिहा कर दिया था, और 20 अक्टूबर 2 अमेरिकी महिलाओ को रिहा किया था।

Israel Hamas War- अक्टूबर से चल रहा इजराइल हमास युद्ध ने कई घर तभा कर दिए है जिनमे आम फिलिस्तीनी है इजराइल ने आतंकी संगठन हमास का खात्मा करने के लिए फिलिस्तीन के गाज़ा पर एक के बाद एक हमले किये जिससे गाज़ा बिलकुल से तहस नहस हो गया और करीब 13000 फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है और 6 हज़ार से अधिक लोग लापता बताये जा रहे है, मरने बालो में अधिकतर बच्चे और महिलाएं है जो बेहद दुखद है।

युद्धविराम के बाद

Israel Hamas War- हमास द्वारा बनाये गए इसरायली बंधकों को रिहा करवाने के लिए इजराइल और हमास के बीच समझौते में जो युद्ध विराम हुआ है, जिससे गाज़ा में रह रहे फिलिस्तींयो और इसरायली बंधकों के परिवार को बेहद राहत मिली होगी।

ये भी पढ़े – Israel-Hamas War – इजराइल हमास के बीच हुआ युद्ध विराम गाजा में कैद किये गए 50 बंधकों की रिहाई

ये भी पढ़े – चीन से निकली फिर एक रहस्मयी बीमारी | WHO ने मांगी चीन से रिपोर्ट

My Websites –

DeeranStories
DeeranLyrics

Our Channels –

WhatsApp
Telegram

Leave a Reply