Biggest Stadium in India | ये भारत के 10 सबसे बड़े स्टेडियम

नमस्कार दोस्तों क्या आप जानते है भारत के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम (Biggest Stadium in India) कौन से है, अगर नहीं जानते तो आज हम आपको Biggest Stadium in India के बारे में बताने बाले है और साथ ही 10 Biggest Stadium in India की जानकारी भी आपके साथ साझा करेंगे तो चलिए जानते है कौन से है बो 10 Biggest Stadium in India?

Biggest Stadium in India | ये भारत के 10 सबसे बड़े स्टेडियम

Biggest Stadium in India
Image by – Wikipedia

1. नरेंद्र मोदी स्टेडियम {Narendra Modi Stadium}

नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम है जो गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में स्थित है, पहले इस स्टेडियम को सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाना जाता था उसके बाद इसे दोबारा से बनाया गया और 24 फरवरी 2020 को इसका उदघाटन किया गया जिसके बाद ये भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम बन गया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगभग 1 लाख 32 हज़ार दर्शक एक साथ बैठ सकते है और ये स्टेडियम करीब 63 – 65 एकड़ में फैला हुआ है। जिसके साथ ये हमारी Biggest Stadium in India की सूची में पहले स्थान पर आता है।

2. ईडन गार्डन स्टेडियम {Eden Garden Stadium}

ईडन गार्डन स्टेडियम भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है जो बेस्ट बंगाल में कोलकाता शहर में स्थित है, ये स्टेडियम 1864 में बनाया गया था उसके बाद इस स्टेडियम को 1987 में तोड़कर दोबारा बनाया गया। इसमें लगभग 78 हज़ार दर्शक एक साथ बैठ सकते है जो की भारत के सबसे बड़े स्टेडियम में से एक है और ये करीब 60 – 63 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। Biggest Stadium in India की सूची में ये स्टेडियम दुसरे स्थान पर है।

3. शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम {Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium}

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम भारत के सबसे स्टेडियम में से एक है जो की छतीशगढ राज्य के रायपुर शहर में स्थित है, इस स्टेडियम की स्थापना 2008 में हुई थी। शहीद वीर नारायण स्टेडियम में करीब 65 हज़ार दर्शक एक साथ बैठ सकते है और ये लगभग 40 – 45 एकड़ जमीन पर बना हुआ है। Biggest Stadium in India की सूची में ये तीसरे स्थान पर आता है।

4. राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम {Rajiv Gandhi International Stadium}

राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारत का चौथा सबसे बड़ा स्टेडियम है जो की तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर में स्थित है और इसकी स्थापना 2003 में हुई थी। राजीव गाँधी स्टेडियम में करीब 55 हज़ार लोग एक साथ बैठ सकते है और ये लगभग 15 – 20 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। और ये हमारी Biggest Stadium in India की सूची में चौथे स्थान पर है।

5. ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम {Greenfield International Stadium}

ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम भारत के सबसे बड़े स्टेडियम में से एक है जो केरला राज्य के थिरुवनंतपुरम शहर में स्थित है और इस स्टेडियम की स्थापना 26 जनवरी 2015 में हुई थी। ग्रीनफ़ील्ड स्टेडियम में करीब 52 हज़ार दर्शक एक साथ बैठ सकते है और ये लगभग 30 – 35 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। Biggest Stadium in India की सूची में ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पांचवे स्थान पर आता है।

6. एकना स्पोर्ट्स स्टेडियम {Ekana Sports Stadium}

एकना स्पोर्ट्स स्टेडियम भारत का छठा सबसे बड़ा स्टेडियम है और इसे भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है जो की उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ शहर में स्थित है और इसकी स्थापना 2017 में हुई थी। एकना स्पोर्ट्स स्टेडियम में करीब 51 हज़ार दर्शक एक साथ बैठ सकते है और ये लगभग 65 – 70 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। उसी के साथ Biggest Stadium in India की सूची में एकना स्टेडियम छठे स्थान पर आता है।

7. जेएससीऐ इंटरनेशनल स्टेडियम {JSCA International Stadium}

जेएससीऐ इंटरनेशनल स्टेडियम काम्प्लेक्स भारत के सबसे बड़े स्टेडियम में से एक है और ये झारखण्ड राज्य के रांची शहर में स्थित है इस स्टेडियम की स्थापना 2011 में हुई थी। जेएससीऐ स्टेडियम में करीब 50 हज़ार लोग एक साथ बैठ सकते है और ये लगभग 30 – 35 एकड़ में बना है। Biggest Stadium in India की सूची में ये स्टेडियम सातवे स्थान पर आता है।

8. एम् ऐ चिदंबरम स्टेडियम {M. A. Chidambaram Stadium}

एम् ऐ चिदंबरम स्टेडियम भी भारत के सबसे बड़े स्टेडियम में से एक है और ये तमिल नाडु राज्य के चेन्नई शहर में स्थित है और इस स्टेडियम की स्थापना 1916 में हुई थी। एम् ऐ स्टेडियम में करीब 50 हज़ार दर्शक एक साथ बैठ सकते है और ये लगभग 35 – 40 एकड़ में फैला हुआ है। उसी के साथ ये Biggest Stadium in India की सूची में सातवे स्थान पर है।

9. बाराबती स्टेडियम {Barabati Stadium}

बाराबती स्टेडियम भारत का नोवा सबसे बड़ा स्टेडियम है और ये ओडिशा राज्य के कुट्टक शहर में स्थित है और इसकी स्थापना 1958 में हुई थी। बाराबती स्टेडियम में करीब 45 हज़ार दर्शक एक साथ बैठ सकते है और ये स्टेडियम लगभग 22 – 25 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है। उसी के साथ ये Biggest Stadium in India की सूची में नोवे स्थान पर आता है।

10. विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम {Vidarbha Cricket Association Stadium}

विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भारत के सबसे बड़े स्टेडियम में से एक है जो की महाराष्ट्र राज्य के जामथा शहर में स्थित है और इसकी स्थापना 2008 में हुई थी। विदर्भा स्टेडियम में करीब 45 हज़ार दर्शक एक साथ बैठ सकते है और ये लगभग 30 – 35 एकड़ में बना हुआ है। Biggest Stadium in India की सूची में आखिरी पायदान यानी दसवे स्थान पर है।

Biggest Stadium in India List –

रैंकनामस्थानक्षमता
1नरेंद्र मोदी स्टेडियमअहमदाबाद1,32,000
2ईडन गार्डन स्टेडियमकोलकाता78,000
3शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियमरायपुर65,000
4राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियमहैदराबाद55,000
5ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्टेडियमथिरुवनंतपुरम52,000
6एकना स्पोर्ट्स स्टेडियमलखनऊ51,000
7जेएससीऐ इंटरनेशनल स्टेडियमरांची50,000
8एम् ऐ चिदंबरम स्टेडियमचेन्नई50,000
9बाराबती स्टेडियमकुट्टक45,000
10विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियमजामथा45,000

अक्सर पूछे जाने बाले सबाल –

Q1: भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम कौन सा है?
Ans- भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम है।

Q2: भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम कौन सा है?Ans- भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम कोलकाता में स्थित ईडन गार्डन स्टेडियम है।

Q3: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक बार में कितने लोग बैठ सकते है?
Ans- नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक बार में करीब 1 लाख 32 हज़ार लोग एक साथ बैठ सकते है।

Q4: भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम कहाँ पर है?
Ans- भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्थित है।

Q5: भारत के पांच सबसे बड़े स्टेडियम कौन से है?Ans- भारत के पांच सबसे बड़े स्टेडियम – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ईडन गार्डन स्टेडियम, शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम, और ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम है।

और भी जानकारी प्राप्त करे –

Duniya ka Sabse Bada Jungle | ये है दुनिया के 10 सबसे बड़े जंगल

Biggest City in the World | जनसंख्या के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े शहर

Biggest Fort in India | ये है भारत के 10 सबसे बड़े किले

Biggest Mall in India | ये है भारत के 10 सबसे बड़े शॉपिंग मॉल

My Websites –

DeeranStories
DeeranLyrics

Leave a Reply