Israel-Hamas War – इजराइल हमास के बीच हुआ युद्ध विराम गाजा में कैद किये गए 50 बंधकों की रिहाई

Israel-Hamas War – इजराइल हमास के बीच हुआ युद्ध विराम गाजा में कैद किये गए 50 बंधकों की रिहाई के बदले चार दिन रहेगा युद्ध विराम, Israel-Hamas War के चलते युद्ध विराम की घोसना हुई है जिसमे हर 10 बंधकों की रिहाई पर एक दिन Israel-Hamas War रहेगी बंद।

Israel-Hamas War
Photo by – Flickr

Israel-Hamas War – इजराइल हमास के बीच हुआ युद्ध विराम गाजा में कैद किये गए 50 बंधकों की रिहाई

Israel-Hamas War: इजराइल और गाज़ा पट्टी पर शासन करने बाले हमास के बीच चल रहा 7 अक्टूबर से चल रहा युद्ध अब विराम होने बाला है, इजराइल हमास के युद्ध के चलते गाजा पट्टी में हमास के द्वारा बनाये गए बंधकों में से 50 बंधक जिसमे महिलाये और बच्चे शामिल है, इजराइल सरकार ने 22 नवम्बर बुधवार को उनकी रिहाई के बदले चार दिनों का युद्ध विराम समझौते का इजराइल ने समर्थन किया है।

अमेरिका, क़तर, और अन्य देशो का मानना है की शान्ति के लिए युद्ध में समझौते की बेहद आवश्यकता है, और इजराइल का मानना है की हमास इजराइल के 200 लोगो को ग़ज़ा पट्टी में बंधक बनाये हुए है जिनमे महिला बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल है, इजराइल का कहना है की 7 अक्टूबर के इस आतंकी हमले में हमास के लड़ाकों ने इजराइल के करीब 200 लोगो को बंधक बना कर ग़ज़ा पट्टी में ले गए है।

हर 10 बंधकों की रिहाई पर एक दिन युद्ध विराम

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बयान में ये निकल आ रहा है की गाजा में बनाये गए इजराइल के बंधकों में से 50 बंधक, जिनमे महिला और बच्चो को रिहा किया जाएगा, जिसके चलते इजराइल की तरफ से चार दिन तक किसी तरह की लड़ाई या हमले पर रोक लगी रहेगी, बयान में कहा गया है, हर 10 बंधकों की रिहाई पर एक 1 जंग को रोका जायेगा।

रिहाई का दिन शुक्रवार शाम चार बजे

इजराइल हमास के समझौते के दौरान आज शाम यानी 24 नवम्बर शुक्रवार शाम चार बजे 13 बंधकों को ग़ज़ा से रिहा किया जाएगा, क़तर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माज़िद अल अंसारी ने कहा है की इजराइल हमास के युद्ध विराम के लिए मुख्य बैठक की गयी है, जिसमे उन्होंने कहा की युद्ध विराम 24 नवम्बर शुक्रवार सुभह सात बजे से शुरू हो जायेगा।

इजराइल हमास का समझौता

ग़ज़ा में लगातार इजराइल द्वारा बमबारी में करीब 13000 फिलिस्तीनी मारे जा चुके है हालाँकि आकड़ा इससे अधिक भी हो सकता है और 5 से 6 हज़ार से अधिक लोग लापता है, फलीस्तीन में मारे गए अधिकतर बच्चे और महिला है, और इस बमबारी के चलते लाखो लोगो घरो बेघर हो गए है। 24 नबम्बर शुक्रवार यानी आज से चार दिनों तक युद्ध विराम की खबर आयी है जिससे कई लोगो को और फलीस्तीनी में रह रहे आम नागरिको को बेहद सुकून प्राप्त हुआ होगा।

ये भी पढ़े – World Cup Final 2023 | ऑस्ट्रेलिया जीत के बाद भी रहा इंडिया का सबसे बेहरीन प्रदर्शन

My Websites –

DeeranStories
DeeranLyrics

Our Channels –

WhatsApp
Telegram

Leave a Reply