The Most Expensive Car in the World 2024

नमस्कार दोस्तों क्या आप जानते दुनिया की सबसे कार कौन से है, अगर नहीं जानते तो आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी गाडी (The Most Expensive Car in the World) के बारे में बताने बाले है। और साथ ही 10 The Most Expensive Car in the World की जानकारी भी आपसे साझा करेंगे, तो आइये जानते है कौन सी है बो The Most Expensive Car in the World 2024?

The Most Expensive Car in the World 2024 | ये दुनिया की सबसे महंगी कार

The Most Expensive Car in the World 2024

1. ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल {रोल्स रॉयस}

रोल्स-रॉयस की सबसे मेहेंगी कार ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल है और दुनिया की सबसे महंगी कार भी है जो लग्ज़री और अन्य फीचर्स बाली कार है। बात करे इसकी कीमत की तो इसकी कीमत 30 मिलियन डॉलर है जो की भारतीय रुपयों में करीब 250 करोड़ के बराबर होते है। 250 करोड़ की ये कार दुनिया की सबसे मेहेंगी कार है रोल्स-रॉयस एक ब्रिटिश देश ऑटोमोबाइल बनाने बाली कंपनी है जो ऐसी लग्ज़री कारो का निर्माण करती है। आज की हमारी The Most Expensive Car in the World की सूची में रोल्स-रॉयस की ये कार पहले स्थान पर आती है।

2. बोट टेल {रोल्स रॉयस}

रोल्स-रॉयस दुनिया की सबसे बड़ी कार बनाने बाली कंपनियों में से एक है जिसमे रोल्स-रॉयस की सबसे मंहगी कार रोल्स-रॉयस बोट टेल है जो की दुनिया की भी सबसे महंगी कार है। इसकी कीमत करीब 27.5 मिलियन डॉलर है जो की अगर हम इन्हे इंडियन रूपए में देखे तो ये लगभग 225 करोड़ की होगी। रोल्स-रॉयस एक ब्रिटिश देश की कंपनी है जो बहुत ही लग्ज़री कार बनाती है। उसी के साथ आज की हमारी The Most Expensive Car in the World की सूची में रोल्स-रॉयस बोट टेल दुसरे स्थान पर आती है। रोल्स रोये la rose noire droptail

3. एमेथिस्ट ड्रॉपटेल {रोल्स रॉयस}

एमेथिस्ट ड्रॉपटेल दुनिया की तीसरे सबसे मेंगी कार है जो की रोल्स-रॉयस मोटर कार कंपनी द्वारा निर्मित है। बात करे अगर इसकी कीमत की तो ये कार लगभग 25 मिलियन डॉलर की है और अगर हम इन्हे भारतीय रूपए में बदले तो ये 200 करोड़ इंडियन रूपए के बराबर होंगे जिससे पता चलता है की ये कार कितनी लग्ज़री होगी। The Most Expensive Car in the World की सूची में ये कार तीसरे स्थान पर है।

4. ला वोइचर नॉयर {बुगाटी}

ला वोइचर नॉयर दुनिया की सबसे महंगी कारो में से एक है और ये बुगाटी ऑटोमोबाइल्स कंपनी द्वारा निर्मित है और ये फ्रांस और जर्मनी की कंपनी है। अगर हम बात करे इसकी कीमत की तो ला वोइचर नॉयर कार की कीमत करीब 18 मिलियन डॉलर है जो की भारतीय रूपए में 150 करोड़ रूपए होंगे। बुगाटी कंपनी की सभी कार में उच्च लेबल के फीचर्स और एक प्रकार की लग्ज़री होती है जिसके कारन यह इतनी मॅहगी होती है। The Most Expensive Car in the World की सूची में बुगाटी की ये कार चौथे स्थान पर आती है।

5. ज़ोंडा एचपी बरचेट्टा {पगानी}

ज़ोंडा एचपी बरचेट्टा एक बेहतरीन कार है जो की दुनिया की सबसे महंगी कारो में से एक है और ये पगानी कार कंपनी के द्वारा निर्मित की गई है और ये इटली की एक बड़ी कार कंपनी है। अगर हम बात करे ज़ोंडा एचपी बरचेट्टा कार की कीमत की तो इसकी कीमत करीब 17.5 मिलियन डॉलर की है जो की इंडियन रूपए में देखे तो ये 145 करोड़ रूपए होंगे। पगानी की इस कार में अनगिनत फीचर्स और फैसेलिटी है जो की इसे इतना एक्सपेंसिव बनाती है। उसी के साथ आज की ये हमारी The Most Expensive Car in the World की सूची में पांचवे स्थान पर है।

6. स्वेपटेल {रोल्स रॉयस}

रोल्स रॉयस की स्वेपटेल दुनिया की सबसे महंगी करो में से एक है और ये एक सुपरकार और लग्ज़री कार है जो उच्च फीचर्स से बनी हुई है। अगर हम बात करे इसकी कीमत की तो 13 मिलियन डॉलर की है ये बेहतरीन कार जो की भारतीय रूपए में देखे जाय तो करीब 108 करोड़ भारतीय रूपए होंगे। The Most Expensive Car in the World की सूची में रोल्स रॉयस की स्वेपटेल छठे स्थान पर है।

7. सेंटोडिसी {बुगाटी}

सेंटोडिसी एक स्पोर्ट्स कार है जो बुगाटी ऑटोमोबाइल्स कंपनी द्वारा बनाई गयी है और ये एक बेहतरीन स्पोर्ट कार है जो दुनिया की सबसे मेहेंगी कारो में से एक है। बुगाटी की इस सेंटोडिसी स्पोर्ट्स कार की कीमत 8.5 मिलियन डॉलर है जो की इंडियन रूपए में 70 करोड़ रूपए के बराबर है। उसी के साथ ये कार The Most Expensive Car in the World की सूची में सातवे स्थान पर आती है।

8. मेबैक एक्सेलेरो {मर्सिडीज}

मेबैक एक्सेलेरो दुनिया की सबसे महंगी कारो में से एक है जो की मर्सिडीज लक्ज़री कार कंपनी द्वारा निर्मित है जो की एक बेहतरीन कार है जिसमे अनेक फीचर्स, सेफ्टी और लक्ज़री कार है। अगर हम बात करे इसकी कीमत की तो मर्सिडीज की इस कार की कीमत 8 मिलियन डॉलर है जो की भारतीय रूपए में देखे तो करीब 66 करोड़ के बराबर होंगे। The Most Expensive Car in the World की सूची में ये कार आठवे स्थान पर है।

9. डिवो {बुगाटी}

डिवो एक रेसिंग और स्पोर्ट्स कार है जो की दुनिया की सबसे महंगी कारो में से एक है और ये बुगाटी ऑटोमोबाइल्स कंपनी द्वारा निर्मित है। बात करे इसकी कीमत की तो बुगाटी की इस रेसिंग स्पोर्ट कार की कीमत 6 मिलियन डॉलर की है जो की इंडियन रूपए में देखे तो 50 करोड़ के बराबर होंगे। उसी के साथ बुगाटी की ये कार हमारी The Most Expensive Car in the World की सूची में नोवे स्थान पर है।

10. वेनेनो रोडस्टर {लैंबॉर्गिनी]

वेनेनो रोडस्टर एक रेसिंग कार है जो बेहद मशहूर भी है ये कार लैंबॉर्गिनी कार कंपनी द्वारा निर्मित है जो की बेहतरीन कार है। अगर हम बात करे इसकी कीमत की तो ये करीब 4.5 मिलियन डॉलर की होगी जो इंडियन रूपए में देखे तो लगभग 38 करोड़ के बराबर होंगे। जिसके साथ The Most Expensive Car in the World की सूची में ये लैंबॉर्गिनी की कार दसवे स्थान स्थान पर आती है।

The Most Expensive Car in the World List

रैंकनामकंपनीकीमत (मिलियन डॉलर)
1ला रोज नॉयर ड्रॉपटेलरोल्स रॉयस30 मिलियन डॉलर
2एमेथिस्ट ड्रॉपटेलरोल्स रॉयस27.5 मिलियन डॉलर
3एमेथिस्ट ड्रॉपटेलरोल्स रॉयस25 मिलियन डॉलर
4ला वोइचर नॉयरबुगाटी18 मिलियन डॉलर
5ज़ोंडा एचपी बरचेट्टापगानी17.5 मिलियन डॉलर
6स्वेपटेलरोल्स रॉयस13 मिलियन डॉलर
7सेंटोडिसीबुगाटी8.5 मिलियन डॉलर
8मेबैक एक्सेलेरोमर्सिडीज8 मिलियन डॉलर
9डिवोबुगाटी6 मिलियन डॉलर
10वेनेनो रोडस्टरलैंबॉर्गिनी4.5 मिलियन डॉलर

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये थी दुनिया की 10 सबसे महंगी कार (The Most Expensive Car in the World) ये जानकारी आपको कैसी लगी और इन सभी कार में से आपकी पसंदीदा कार कौन से ये हमें कमेंट में जरूर बताये धन्यवाद।

अक्सर पूछे जाने बाले सबाल (FAQ)

Q1: दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है?
Ans- दुनिया की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल है इसकी कीमत 30 मिलियन डॉलर है जो की इंडियन रूपए में 250 करोड़ के बराबर है।

Q2: बुगाटी की सबसे महंगी कार कौन सी है?
Ans- बुगाटी की सबसे महंगी कार ला वोइचर नॉयर है इसकी कीमत 18 मिलियन डॉलर है जो 150 करोड़ इंडियन रूपए के बराबर होते है।

Q3: दुनिया की दूसरी सबसे महंगी कौन सी है?
Ans- दुनिया की दूसरी सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस एमेथिस्ट ड्रॉपटेल है जिसकी कीमत 27.5 मिलियन डॉलर है जो की 225 करोड़ भारतीय रुपयो के बराबर होते है।

Q4: मर्सिडीज की सबसे महंगी कार कौन सी है?
Ans- मर्सिडीज की सबसे महंगी कार मर्सिडीज मेबैक एक्सेलेरो है जिसकी कीमत 8 मिलियन डॉलर है जो की 66 करोड़ भारतीय रूपए के बराबर होंगे।

Q5: लैंबॉर्गिनी की सबसे महंगी कार कौन सी है?Ans- लैंबॉर्गिनी की सबसे महंगी कार लैंबॉर्गिनी वेनेनो रोडस्टर है इस कार की कीमत 4.5 मिलियन डॉलर है जो की इंडियन रूपए में 38 करोड़ के बराबर है।

यह भी पढ़े –

ये है दुनिया के सबसे खूबसूरत देश | Most Beautiful Country in the World

Duniya ka Sabse Bada Jungle | ये है दुनिया के 10 सबसे बड़े जंगल

Largest Country in the World | ये रहे दुनिया के 10 सबसे बड़े क्षेत्रफल देश

दुनिया के 10 सबसे महंगे देश । 10 Most Expensive Country

दुनिया के सबसे अमीर आदमी 2023 । Top 10 Richest Man in the World

My Websites –

DeeranLyrics
DeeranStories

Leave a Reply