World Cup Final 2023 | ऑस्ट्रेलिया जीत के बाद भी रहा इंडिया का सबसे बेहरीन प्रदर्शन

World Cup Final 2023 | ऑस्ट्रेलिया जीत के बाद भी रहा इंडिया का सबसे बेहरीन प्रदर्शन

World Cup Final 2023

World Cup Final 2023 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने जीता छठी बार वर्ल्ड कप, ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है,। अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत टीम ने 240 बनाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 241 का लक्ष्य रखा, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट के नुक्सान में आसानी से जीत हासिल की। भारत क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप भले न जीत पाई हो लेकिन उसने 2023 वर्ल्ड कप में सबसे अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।

सेमीफाइनल में नूज़ीलैण्ड की हार –

World Cup Final 2023 सेमीफाइनल में नूज़ीलैण्ड को बुरी तरह हराया इणिडया टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 397 रन बनाकर 398 रन्स का लक्ष्य रखा, लेकिन नूज़ीलैण्ड 70 रन से हारी, बता दे की शमी ने सेमीफाइनल में लिए 7 विकेट, उसी के साथ विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने लगाया शतक जिससे पता लगता है की इंडिया टीम का प्रदर्शन कितना बेहतरीन रहा है।

इंडिया ने जीते लगातार 10 मैच

बता की World Cup Final 2023 टीम इंडिया ने जीते लगातार 10 मैच जिसे इंडिया टीम, टेबल पॉइंट्स में टॉप पर रही है। और उसके बाद सेमीफाइनल जितने के बाद इणिडया ने 18 पॉइंट्स हासिल किये जिसकी सफलता के पीछे कैप्टेन रोहित शर्मा, विराट कोहली मोहम्मद शमी और बुमराह का अहम् योगदान रहा है।

टॉप 5 सबसे ज्यादा विकेट लेने बाले लिस्ट में 2 भारतीय खिलाडी

World Cup Final 2023 टीम इंडिया ने बॉलिंग में बेहद अच्छा प्रदर्शन दिखाया है जिसमे मोहम्मत शमी ने 7 मैचों में 24 विकेट सेमीफाइनल में लिए और उन्होंने नूज़ीलैण्ड के खिलाग सेमीफाइनल में 7 विकेट लिए थे,जो इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने बाले टॉप 5 की लिस्ट में टॉप पर है, उसी के साथ जसप्रीत बुमराह चौथे नंबर पर है इन्होने 11 मैचों में 20 विकेट लिए थे।

टॉप 5 सबसे ज्यादा रन बनाने बाले लिस्ट में 2 भारतीय

World Cup Final 2023 टीम इंडिया से बैटिंग में बेहद बढ़िया प्रदर्शन के साथ विराट कोहली ने 11 मैचों में 765 रन बनाये और जिसके साथ विराट कोहली विश्व वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने बाले टॉप 5 की लिस्ट में पहले स्थान पर है उसी के साथ कप्तान रोहित शर्मा दुसरे स्थान पर है जिन्होंने 11 मैचों में 597 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन दिखाया।

बड़े अंतर से जीत हासिल

World Cup Final 2023 टीम इंडिया ने कई मैचों में कई टीमों को बड़े अंतर से हराया जिसमे इंग्लैंड को 100 रन से हराया, उसी के साथ श्रीलंका को 302 रन से बुरी तरह हराया, साउथ अफ्रीका को भी इंडिया टीम से 243 रन की हार का सामना करना पढ़ा, और नेथरलैंड को 160 रन से इंडिया टीम ने हराया, और सेमीफाइनल में नूज़ीलैण्ड को 70 रनों से हराया। इससे पता चलता है इंडिया टीम का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा है।

अकसर पूछे जाने बाले सबाल –

Q1: ICC World Cup Final 2023 कौन जीता है?
Ans- ICC World Cup Final 2023 ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की।

Q2: भारत कितने बार वर्ल्ड कप जीता?
Ans-
भारत 2 बार ICC वर्ल्ड कप जीता।

Q3: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने कितने रन बनाये?
Ans- आईसीसी वर्ल्ड 2023 में विराट कोहली ने 11 मैचों में 765 रन बनाये।

Q4: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए?
Ans- आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए।

Q5: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन किस खिलाडी के है?
Ans- आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने बाले खिलाडी विराट कोहली है।

My Websites –

DeeranStories
DeeranLyrics

Our Channels –

WhatsApp
Telegram

इसे भी पढ़े – दुनिया के सात अजूबे | Seven Wonders of World

Leave a Reply